IREL Recruitment 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है.
IREL Recruitment 2022 : आईआरईएल भर्ती 2022 का 29 जनवरी से 4 फरवरी के रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन जारी हुआ है. जिसके अनुसार आईआरईएल में चीफ जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, मैनेजर जैसे पदों पर भर्ती होनी है.
- by NEWS18HINDI
IREL Recruitment 2022 : इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड यानी आईआरईएल (IREL) ने चीफ जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदन आधिकारिक वेबसाइट www.irel.co.in पर जाकर आवेदन करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 है. बता दें कि आईआरईएल सार्वजनिक क्षेत्र की एक मिनी रत्न कंपनी है. यह परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत काम करती है. इसका कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई में है. यह एटॉमिक मिनिरल माइनिंग और मिनिरल प्रोसेसिंग प्लांट्स का संचालन करती है.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
चीफ जनरल मैनेजर (HRM)- पीजी/पीजी डिप्लोमा/एमबीए/एमए/एमएसडब्लू/के साथ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए. एचआरएम में कार्य का कम से कम 24 साल का अनुभव होना चाहिए.
चीफ मैनेजर/सीनियर मैनेजर प्रोजेक्ट- इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट. कम से कम 20/16 साल का अनुभव मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इंस्टालेशन, टेस्टिंग कंस्ट्रक्शन के मैनेजमेंट फील्ड में.
मैनेजर सिक्योरिटी- ग्रेजुएट होने के साथ कम से कम सेना से कैप्टन रैंक से सेवानिवृत्त होना चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी
चीफ जनरल मैनेजर- 120000- 280000 रुपये
चीफ मैनेजर- 80000-220000 रुपये
सीनियर मैनेजर- 70000-200000 रुपये
मैनेजर सिक्योरिटी- 60000-180000